पुलिस ने दिया संयम का परिचय, किसानों द्वारा धक्कामुक्की के बावजूद पुलिस ने नहीं किया बल प्रयोग
फतेहाबाद। रविवार को फतेहाबाद में मीटिंग लेने पहुंचे हरियाणा के सहकारिता एवं सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ.बनवारी लाल के विरोध में जमा हुए किसानों ने भूना रोड स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। किसान आंदोलनकारियों ने जबरन पुलिस बेरिकेड्स को हटा दिया और पुलिस से खूब धक्का-मुक्की की। बावजूद, इसके फतेहाबाद पुलिस ने संयम बनाए रखा और किसानों को नियंत्रण में रखा। इसी बीच, बीजेपी ऑफिस में चल रही बैठक में कोई व्यवधान नहीं आया। मीटिंग में सांसद सुनीता दुग्गल सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
रविवार सुबह करीब 10 बजे हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भूना रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक लेने पहुंचे थे। किसानों को इसकी सूचना पहले से थी। आसपास के गांवों से अनेक किसान विरोध के लिए इक्क_े हो गए। प्रशासन ने भी किसानों की आने की सूचना मिलने के चलते पहले से तीन डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल यहां तैनात कर दिया गया और बैरिकेडिंग कर दी गई। उसके बाद भी अनेक किसानों ने आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाथों में काले झंडे लेकर पहुंचे किसानों ने आते ही पुलिस के बेरिकेड्स तोड़ दिए। पुलिस ने उनको रोकने के लिए मुस्तैदी से कार्य किया। उन्हें भाजपा कार्यालय के अंदर जाने से रोक लिया। एक बार तो पुलिस ने मामला कंट्रोल कर लिया है। लेकिन बैठक जारी रही। किसानों की संख्या बढ़ती देख पुलिस ने और फोर्स बुलाई है। किसान विरोध करने पहुंचे तो पहले उन्हें वहां लगा भाजपा का झंडा दिख गया। किसान बिफर गए और झंडा उतारने के लिए बेरिकेड्स पर हटाने के लिए जोर लगा दिया। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए किसानों को रोका और झंडा उतार दिया। इसके बाद से प्रशासन और किसान आमने सामने ही डटे रहे। इसके बाद युवा किसानों का जोश उबाल मारने लगा तो उन्होंने बेरिकेड्स तोडऩ शुरू कर दिया। एक दो बेरिकेड्स को किसान खींच ले गए। पुलिस ने किसानों को खदेड़ दिया।