कहा – राज्य सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए हरसंभव कोशिश की, भुना शुगर मिल कर्मचारियों ने मंत्री का फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत
फतेहाबाद, 11 जुलाई। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को फतेहाबाद का दौरा किया। भूना रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पूर्व में दी भुना सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड भूना फतेहाबाद से हटाए गए कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने सरकार द्वारा पुन: नौकरी पर बहाल करने पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मिला और फतेहाबाद पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। स्मृति चिह्न देकर भी मंत्री डॉ. बनवारी लाल का सम्मान किया। चीनी मिल कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार जिंदाबाद, मंत्री बनवारी लाल जिंदाबाद नारों व गाजे-बाजों के साथ ह्रदय से स्वागत किया।
इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए हरसंभव कोशिश की है। चाहे वह महिलाओं का विकास हो या युवाओं के भविष्य की बात हो। प्रदेश के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा अनेक ठोस कदम उठाने के साथ-साथ लोगों के लिए अच्छा स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, पारदर्शी प्रशासन देने और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने जैसे सराहनीय कार्य किए है। उन्होंने कहा कि भुना शुगर मिल से पूर्व की सरकारों ने निकाले गए कर्मचारियों को पुन: बहाल करते हुए रोजगार दिया है। इसके अलावा अनेक उल्लेखनीय कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल होने के नाते उन्होंने अपने विभाग में इन सभी कर्मचारियों को रोजगार दिया है, जिससे खुश होकर कर्मचारियों ने मंत्री का यहां पहुंचने पर हृदय की गहराइयों से स्वागत किया और रोजगार मुहैया करवाने पर सरकार का भी आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि भुना शुगर मिल को वर्ष 2006 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था जिसके चलते यहां पर नौकरी करने वाले लगभग 650 कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। जिनमें से कुछ कर्मचारियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही वर्ष 2015-16 में ज्वाइन करवा दिया था। शेष बचे 288 कर्मचारियों को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की देखरेख में ज्वाइन करवाया गया है जिसके चलते यह कर्मचारी और इनके परिवार बहुत खुश हैं, जिन्होंने आज फतेहाबाद पहुंचने पर मंत्री का स्वागत किया। ज्वाइन करवाए गए 288 कर्मचारियों को हरियाणा की विभिन्न सहकारी शुगर मिलों में नौकरी ज्वाइन करवाई है। कर्मचारियों की अगुवाई भुना शुगर मिल कर्मचारी यूनियन के प्रधान सतवीर लंबोरिया ने की ।
प्रधान सतवीर लम्बोरिया ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की बदौलत ही नौकरी मिल पाई है। मंत्री आज हमारे गृह जिले में पहुंचे हैं तो हम सभी मंत्री का स्वागत करने के लिए यहां पहुंचे हैं। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा, जिला प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, उपायुक्त महावीर कौशिक, एसपी राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, तहसीलदार रणविजय, जिला कल्याण अधिकारी लालचंद बिश्रोई, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, राहुल यादव, भाजपा उप प्रधान श्याम कंबोज, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, अनिल सिहाग, कृष्ण टिब्बी, उग्रसेन शीतला, सुरेंद्र देहलू, गुरविंदर सिंह, विकास दौलतपुर, ओमप्रकाश, अमरजीत सिंह, सुलोचना देवी, राज कुमार कड़वासरा, कृष्ण कड़वासरा, राकेश कुमार, प्रेम कुमार नाढ़ोडी, जिले सिंह, जयपाल ठुईया, प्रेम मायड़, गुरदीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न शुगर मिलों के कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।