asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaप्रॉपर्टी आईडी को लेकर डीलरों की नगर परिषद में गुंडागर्दी, कर्मचारियों पर...

प्रॉपर्टी आईडी को लेकर डीलरों की नगर परिषद में गुंडागर्दी, कर्मचारियों पर किया हमला, कर्मियों ने नप को ताला जड़ की हड़ताल, कामकाज ठप

फतेहाबाद, 12 जुलाई। प्रॉपर्टी आईडी नहीं बनने तथा आईडी बनाने के लिए अफसरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगा कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने आज नगर परिषद कार्यालय में जमकर हंगामा किया तथा परिषद के अभियंता सुमित चौपड़ा सहित तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट व धक्कामुक्की की। डीलरों द्वारा मारपीट व गाली-गलौच का पूरा विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहर के काका चौधरी, सुभाष पपीहा व कृष्ण नैन के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाने के बीच ही संबंधित लोग अस्पताल में भी भर्ती हो गये हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी है।

डीलरों द्वारा हंगामा व मारपीट करने के बाद नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने सभी कार्यालय बंद कर नगर परिषद का मुख्य गेट बंद कर दिया जिसके चलते दोपहर बाद कामकाज ठप हो गया। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने नप कर्यालय में धरना भी शुरू कर दिया है, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमलावरों पर केस दर्ज नहीं होता वह धरना खत्म नहीं करेंगे।

पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों पक्ष शहर थाने में भी एकत्रित हुए वहीं नगर परिषद के कई कर्मचारी डीएमसी मुनीष नागपाल से भी मिले। उधर, हंगामा करने वाले डीलरों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी प्रॉपर्टी आइडी के नाम पर लोगों से रुपये ले रहे हैं तथा कई महीनों तक लोगों की आइडी नहीं बनाते हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। बहरहाल पुलिस व प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments