फतेहाबाद, 13 जुलाई। सीआईए टोहाना पुलिस नें शहर टोहाना स्थित जैन समाधि अस्पताल से कार चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए 9 जुलाई को दो युवकों को चोरीशुदा कार सहित बस स्टैंड समैण से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रदीप कुमार निवासी राजपुरा व सतबीर सिंह उर्फ लीला निवासी महजद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर से फर्जी नम्बर प्लेट व नगदी तथा आरोपी प्रदीप से भी नगदी बरामद की है। शहर टोहाना पुलिस ने सुमित चहल निवासी गांव उझाना जिला जींद की शिकायत पर कार चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जैन समाधि अस्पताल टोहाना से अज्ञात व्यक्ति उसकी कार चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता ने जब पुलिस को कार की आरसी दिखाई तो जांच में वह आरसी फर्जी पाई। इस पर पुलिस ने चोरी के साथ-साथ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद जब उन्हें फर्जी आरसी की पोल खुलने का डर लगा तो उन्होंने इस कार को टोहाना से चुरा लिया। पुलिस अब इसमें मामले में शामिल अन्य साथियों बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नकली आरसी बनाकर देने के डर से चुराई थी खुद बेची गई कार, फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
20
RELATED ARTICLES