asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaभट्टूकलां में करवाया जाएगा त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव : सांसद...

भट्टूकलां में करवाया जाएगा त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव : सांसद दुग्गल

सांसद ने दिशा कमेटी की बैठक लेकर परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

फतेहाबाद, 13 जुलाई। त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भट्टू कलां रेलवे स्टेशन पर होगा। रेलवे विभाग के अधिकारी इस विषय को लेकर सभी तैयारियां कर लें और एक प्रस्ताव पत्र रेलवे मंत्रालय को जल्द भेंजे। उक्त निर्देश सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। सांसद मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिशा कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थी। वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी उपस्थित रहे।
सांसद सुनीता दुग्गल ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह मंत्रालय द्वारा मंजूर चार अंडरपास के कार्य में तेजी लाए और जल्द से जल्द इनका निर्माण करवाया जाए। सांसद ने भट्टू रेलवे स्टेशन पर पार्किंग बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे यातायात के सुचारू हो जाने के उपरांत यह पार्किंग बनाई जाए। सांसद ने जिलाधिकारियों से कहा कि प्रदेश में 16 जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं, उससे पहले स्कूलों में पानी की टंकियों को साफ कर लिया जाए। इसके साथ ही स्कूल के भवन को सेनिटाइज अवश्य करवाया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे शिक्षा विभाग के साथ तालमेल करके अध्यापकों का शत-प्रतिशत कोविड रोधी टीकाकरण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सांसद दुग्गल ने स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए कि मापदंडों को पूरा करने वाले लाभार्थियों को लाभ दिया जाए, इसको लंबित न रखा जाए। उन्होंने प्रोपर्टी आईडी बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की हिदायतोंनुसार नागरिकों को अविलंब प्रोपर्टी आईडी दी जाए।
गोबरधन परियोजना को महत्वाकांक्षी योजना बनाते हुए सांसद दुग्गल ने गांव काजलहेड़ी में स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की देरी ना हो। विभाग के अधिकारी गो सेवा आयोग से संपर्क करके इसे सरकारी स्तर पर पूरा करवाने का प्रस्ताव भी तैयार करें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बारे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के साथ-साथ इस योजना का लाभ लोगों को देने के निर्देश दिए। सांसद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को नाबार्ड की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाया जाए, इसका विस्तृत प्लान बनाए और इसे धरातल पर लागू करें।
सांसद दुग्गल ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजीटल इंडिया, रेलवे आदि से संसाधन आधारित योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एमपी लैड आदि कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीसी महावीर कौशिक ने सांसद को आश्वस्त किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और परियोजनाओं को जिला में सही तरीके से क्रियांवित करते लोगों को इसका लाभ दिलवाया जाएगा। डीसी ने कहा कि 16 जुलाई से खोले जा रहे स्कूलों में पानी की टंकियों की सफाई सहित कोविड के उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। इस अवसर पर एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, एसडीएम गौरव अंतिल, भारत भूषण कौशिक, जीएम रोडवेेज कृष्ण कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ बलजीत चहल, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, नरेन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, डीआईओ सिकंदर, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments