डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत फतेहाबाद को मिली 18 गाडिय़ां, एसपी ने किया आधुनिक सुविधाओं से लैस इमरजेंसी रिस्पोंस गाडिय़ों का निरीक्षण
फतेहाबाद, 13 जुलाई। जिले को अपराधमुक्त करने और जरूरतमंद तक तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सुविधा काफी सहायक साबित होगी। 112 डायल करते ही 15 से 20 मिनट में इन गाडिय़ों के माध्यम से पुलिस जरूरतमंद तक पहुंचेगी और शिकायत पर तुरंत कार्यवाही होगी। फतेहाबाद पुलिस को डायल 112 के तहत 18 गाडिय़ां मिली हैं। जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में इन गाडिय़ों का निरीक्षण कर इसमें उपलब्ध सुविधाओं व अन्य सामान की जांच की। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को इन वाहनों व इसमें उपलब्ध सामान की हैण्डलिंग व चलाने बारे आवश्यक निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि हर गाड़ी पर 3-3 पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। ये कर्मचारी अच्छी छवि, फिजिकल फिटनेस, स्मार्ट यूनिफार्म के साथ व्यवहार कुशल होंगे। उन्होंने बताया कि डायल 112 सेवा का लाभ 24 घंटे बिना किसी बाधा के मिलेगा। इस नंबर पर सूचना देने के शहरी क्षेत्र में महज 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट के भीतर टीम पीडि़त की मदद व जनता की सुरक्षा के लिए घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि ये सभी गाडिय़ां आधुनिक तकनीक से लैस है। इनमें एक मोबाइल, लोकेशन नेविगेशन के लिए टैब, पोर्टेबल कैमरा, आग बुझाने के लिए संयंत्र, पीए माईक/सायरन, बाडी वारन कैमरा, स्टैचर, चार्ज, रस्सा, एलईडी लाईट, ट्रैफिक कोन सहित अनेक तरह के उपकरण है। एसपी ने बताया कि डायल 112 प्रोजेक्ट के संचालन के लिए पंचकूला में स्टेट इमरजेंसी रिस्पोंस सेंटर बनाया गया है, जहां से इन सभी गाडिय़ों की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जाएगी। एसपी ने डायल 112 प्रोजेक्ट में तैनात पुलिस कर्मचारियों को लोगों से मधुर व्यवहार व निष्ठापूर्वक कर्तव्य की पालना के आदेश भी दिए।