204 लोगों को गिरफ्तार कर 17240 बोतल शराब की बरामद, अवैध शराब की 10 चलती भ_ियों को पकड़ा, शराब तस्करी के कारोबार में प्रयोग किए गए 30 छोटे-बड़े वाहनों को भी किया जब्त
फतेहाबाद, 16 जुलाई। जिला फतेहाबाद पुलिस शराब तस्करी का अवैध धंधों करने वालों की धरपकड़ करते हुए विशेष अभियान चलाए हुए है। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 6 माह में शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 191 मामले दर्ज कर 204 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके कब्जा से 17240 बोतल शराब बरामद की गई है। इनमें 8863 बोतल देशी शराब, 2122 बोतल नाजायज शराब और 6255 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है। इसके अलावा इस अवधि के दौरान जिला पुलिस ने शराब तस्करों से 219 बोतल बीयर भी बरामद की। पुलिस ने शराब तस्करी के कारोबार में प्रयोग किए गए 30 छोटे-बड़े वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नाजायज शराब निकालने वालों के खिलाफ भी इस दौरान पुलिस की धरपकड़ जारी रही। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब की 10 चलती भ_ियों को पकड़ा और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे समान सहित 6761 लीटर लाहन भी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले को नशामुक्त करने के साथ-साथ शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास होने वाले किसी भी अवैध कारोबार बारे तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचना दें। अवैध शराब की तस्करी व नाजायज शराब निकालने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।