पानीपत। पानीपत की गांधी कॉलोनी में एक युवक शादी के नाम पर ठगा गया। शादी की ऐसी जल्दी कि बिचौलिये को बकायदा 90 हजार रुपये दिए और तुरत-फुरत एक मंदिर में शादी रचाकर दुल्हन को घर ले आया। शादी की रात के अगले ही दिन दुल्हन करीब 87 हजार रुपये के गहनों के साथ गायब हो गई। युवक बिचौलिए को फोन मिलाता रहा, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया। अब, पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत दे कर अपनी कहानी ब्यां की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पानीपत की गांधी कालोनी निवासी अशोक ने बताया कि उसने देहरादून निवासी सूरजनलाल के माध्यम से 3 जून को कोटद्वार के पोढ़ी गढ़वाल निवासी नेहा से शादी की थी। बिचौलिये व अन्य खर्च मिलाकर उनके कुल 90 हजार रुपए खर्च हुए। राईवाला स्थित शिव मंदिर में शादी के बाद वह पत्नी को घर ले आया। शादी में पत्नी नेहा को सोने से बने मंगलसूत्र, टीका, बाली, चांदी से बनी पाजेब, चेन, चुटकी दी थी। जिनकी कीमत करीब 87 हजार रुपये है। दुल्हन को घर लाने के बाद अगले दिन सुबह जब वह नींद से जागा तो पत्नी नेहा लापता मिली। युवक ने बताया कि उसने नेहा की हर संभावित स्थल पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अशोक ने बताया कि बिचौलिया सूरजभान भी उसका फोन नहीं उठा रहा। युवक का आरोप है कि बिचौलिये सूरजभान व नेहा ने सोची समझी साजिश के तहत उनके साथ धोखा किया है। पीडि़त युवक की शिकायत पर पानीपत की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सूरजनलाल और नेहा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिचौलिये को दिए 90 हजार, मंदिर में शादी कर घर ले आया दुल्हन, सुबह गहने लेकर भाग गई
RELATED ARTICLES