मामले में पुलिस द्वारा अब तक मुख्यारोपी सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित मुजफर अहमद तथा वेदप्रकाश को शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि आरोपी अफजल का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
कैथल। हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में कैथल सीआईए-2 पुलिस द्वारा निरंतर बडी कामयाबी हासिल करते हुए उक्त मामले में वांछित 2 लाख रुपये के इनामी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह ने व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत सिपाही पेपर लीक मामले की अहम कड़ी तथा 2 लाख रुपये के इनामी आरोपी मोहम्मद अफजल दार निवासी वसीम बाग हजरत बल श्रीनगर को दिल्ली एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। 2 लाख रुपये के इनामी अपराधी मुजफर अहमद को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके आरोपी का न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, जबकि आरोपी मोहम्मद अफजल की गिरफ्तारी बकाया थी। इसके अतिरिक्त 50-50 हजार रुपये के इनामी अपराधी वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक, रमेश निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ, प्रदीप निवासी हिसार, निहाल सिंह व मनोहर दोनो निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।