चंडीगढ़, 18 सितंबर। पंजाब के सीएम अमरिंदर ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अमरिंदर के इस्तीफे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गयी थी जिस दिन नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था, क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार। उधर इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। माना जा रहा है कि 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से आज इस्तीफा दिया। खबर है कि उनके साथ ही मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे पर हरियाणा के गृह मंत्री ने सिद्धू को बनाया निशाना, बोले – जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
13
RELATED ARTICLES