मंडियों में पानी, बिजली व शौचालय आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
फतेहाबाद, 18 सितंबर। डीसी महावीर कौशिक ने स्थानीय अनाज मंडी व सिरसा रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा किया व फसल खरीद प्रबंधों का गहनता से जायजा लिया। डीसी ने मंडियों में गेटपास, साफ-सफाई, बिजली, पानी, बारदाने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने किसानों व आढतियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ-साथ सफाई भी व्यवस्था दुरुस्थ रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों की फसल का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। मंडी में किसान अपनी बारी अनुसार ही फसल लेकर पहुंचे ताकि मंडी में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो।
डीसी कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल उठान कार्य भी लगातार तेजी से करवाते रहें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में शौचालयों, पीने पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। मंडी में आने वाले किसानों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत है, तो वे इस बारे में संबंधित अधिकारी को अवगत करवाएं ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने मौजूद किसानों से कहा उनकी फसल को प्राथमिकता के साथ खरीदा जाएगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी दी जाएगी। किसान अपनी फसल को सूखाकर लाएं ताकि उसमें नमी न रहे और उन्हें फसल बेचने में समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में तमाम आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाएं मुहैया करवाई गई हैं।
इस अवसर पर डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, सीएमजीजीए रितेश कॉल, डीएमईओ चरणसिंह गिल, डीएफएससी विनीत गर्ग, मार्केट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, राज कुमार जिंदल, गोपाल राय चौधरी, व्यापार मंडल प्रधान जगदीश भादू, संतलाल मेहता, कृष्ण कुमार सचदेवा, बगराम, सुभाष खुराना, ज्ञानचंद उतरेजा, विजय काकड़ आदि मौजूद रहे।