asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsइधर इस्तीफा और उधर से आया 'ऑफर'!

इधर इस्तीफा और उधर से आया ‘ऑफर’!

अमरिंदर सिंह को मिला भाजपा में आने का न्योता, पंजाब के पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने की जमकर तारीफ

चंडीगढ़, 18 सितंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को जैसे ही अपने पद से इस्तीफा दिया, वैसे ही पंजाब के पूर्व मंत्री ने कैप्टन को भाजपा ज्वाइन करने का न्यौता भी दे डाला। शनिवार को पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा पर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रेस कांफ्रेंस में मास्टर मोहल लाल ने कैप्टन की तारीफों के पुल बांधे और भाजपा में शामिल होने का न्योता भी दिया। पूर्व मंत्री मोहन लाल ने यहां तक कह दिया कि वह पंजाब में भाजपा का साथ दें और सूबे में भाजपा की सरकार बनाएं और नेतृत्व करते रहें। मास्टर मोहन ने कहा कि कांग्रेस सिद्धू को इसीलिए पार्टी में लाई थी ताकि कैप्टन की गर्दन पर घुटना रखकर इस्तीफा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को इस्तीफे के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकतंत्र का अपमान है। मोहल लाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस में फिट नहीं बैठते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब कैप्टन पहली बार विधायक बने और कृषि मंत्री बने, तब उनका प्रभाव बहुत था। सिद्धू को पार्टी में लाने का एक ही मकसद था कि बाद में कैप्टन से इस्तीफा लिया जा सके। मास्टर मोहन लाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह शरीफ, ईमानदार और बड़े नेता हैं। पूर्व मंत्री ने कहा िि जब कैप्टन बनाम सिद्धू मामला सामने आने पर ही मैंने कह दिया था कि अब कांग्रेस नहीं बचेगी। कांग्रेस की आपसी फूट ही कांग्रेस को ले डूबेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दुश्मन कोई विरोधी दल नहीं, इनके अपने नेता हैं। मास्टर मोहन लाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का कैप्टन से इस्तीफा मांगने के पीछे एक ही मकसद है। कांग्रेस चाहती है कि कैप्टन इस्तीफा दें और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू हो। उसके बाद चुनाव करवाए जाएं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ काफी दुष्प्रचार किया लेकिन उनकी ईमानदारी और शराफत के चलते पिछली बातें भुलाकर भाजपा उनकी कद्र करती है। कैप्टन को भाजपा में आकर पंजाब का विकास करें और सूबे का नेतृत्व करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments