मृतक के भतीजे के बयान पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की
झज्जर, 19 सितंबर। करीब आठ साल पहले जिस शख्स पर दो लोगों की हत्या का इल्जाम था, उसे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बिजली की तार से गला घोंटकर मार डाला। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव रोहद निवासी 46 वर्षीय कृष्ण शनिवार की रात गांव के ही आशीष उर्फ काला के घर पर बैठा हुआ था। कृष्ण रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसका भतीजा नरेन्द्र उर्फ मोनू उसे ढूंढते हुए आशीष के घर तक पहुंच गया। जहां नरेन्द्र ने चाचा को घर आने के लिए बोला। कृष्ण ने कुछ देर में घर आने की बात की। नरेन्द्र वापस घर लौट गया, लेकिन रात 12 बजे तक जब कृष्ण घर नहीं पहुंचा तो फिर से नरेन्द्र चाचा को ढूंढते हुए आशीष के घर पहुंचा, जहां बाहर के कमरे में जाकर देखा तो कृष्ण चारपाई के साथ फर्श पर पड़ा हुआ था और उसके गले और मुंह पर बिजली की तार डली हुई थी। नरेन्द्र ने इसकी जानकारी तुरंत अपने परिवार के लोगों को दी। बाद में आसौदा थाना पुलिस के साथ परिजन भी वहां पहुंचे। मौके पर आशीष उर्फ काला मौजूद नहीं था।
नरेन्द्र ने आरोप लगाया कि उसके चाचा को आरोपी आशीष ने रंजिश के तहत मारा है। साथ ही बताया कि आठ साल पहले आरोपी आशीष के चाचा राजकरण व गांव के ही एक ओर शख्स सांडा की लाश गांव की बणी से मिली थी। इन दोनों ही लोगों ही हत्या का आरोप कृष्ण और उसके भाई जयसिंह पर लगा था। नरेन्द्र का आरोप है कि इसी रंजिश के कारण आशीष ने उसके चाचा कृष्ण की हत्या की है। आसौदा थाना पुलिस ने आशीष के खिलाफ 120बी, 302, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।