‘भारत बंद’ के दृष्टिगत फतेहाबाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर किए पुख्ता प्रबंध, एसपी ने किसान संगठनों से किया बंद को शांतिपूर्वक करने का आह्वान, कहा-जहां जरूरत हो, वहां किया जाएगा ट्रैफिक को डायवर्ट
फतेहाबाद, 25 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितम्बर को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला पुलिस द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई है। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि भारत बंद के दौरान आमजन को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिलेभर में पुलिस अधिकारी जहां लगातार गश्त पर रहेंगे वहीं जगह-जगह ट्रैफिक ड्यूटियां भी लगाई गई है। इस दौरान अगर कोई असामाजिक तत्व कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसानों के आंदोलन को लेकर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए और जहां जरूरत हो, वहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए। भारत बंद के दृष्टिगत सभी डीएसपी व एसएचओ भारत बंद कार्यक्रम के प्रतिनिधियों से संपर्क कर बंद को शांतिपूर्वक करने का आह्वान करें, जिससे कोई गतिरोध की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि जिला में यदि किसी ने जबरन बंद करवाया तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जाम की स्थिति में ट्रैफिक को लेकर जिला पुलिस की यह है योजना
भारत बंद के दौरान रोड जाम की स्थिति में आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी जिला पुलिस द्वारा योजना बनाई गई है। लाल बत्ती चौक, फतेहाबाद पर जाम की स्थिति में वाहनों को सिरसा रोड पर नई अनाज मंडी के पास बने मिनी बाई पास जबकि हिसार रोड की तरफ से आने वालों वाहनों को भी मिनी बाई पास से डायवर्ट किया जाएगा। भूना में शहीद भगत सिहं चौक व ढ़ाणी गोपाल चौक पर जाम की स्थिति में वाहनों को सनियाना टी प्वाईंट से वाया कुलां, रतिया, फतेहाबाद के लिए डायवर्ट करने की योजना है। रतिया में संजय गांधी चौक, नहर पुल, फतेहाबाद रोड पर जाम लगने की स्थिति में वाहनों को भूना टी-प्वाईंट से वाया मुंशीवाली, सहनाल होते हुए रतिया कोर्ट मेन रोड, फतेहाबाद पर निकाला जाएगा। कुलां चौक पर जाम की स्थिति में टोहाना से आने वाले वाहनो को सलेमपुरी बस अड्डा से डायवर्ट किया जाएगा वहीं रतिया से आने वालो वाहनों को गांव मघेड़ा बस अड्डा से डायवर्ट कर निकाला जाएगा। कडेल चौक, जाखल में जाम लगने की स्थिति में मुनक से डायवर्ट कर बलरां व तलवाड़ा होते हुए निकाला जाएगा वहीं टाउन पार्क, टोहाना में जाम लगने की स्थिति में हिसार रोड, राधा स्वामी सत्संग घर के समीप से डायवर्ट होकर वाया लोहाखेड़ा से टोहाना निकाला जाएगा।