संयुक्त किसान मोर्चे ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया हुआ है ट्रेन रोकने का आह्वान
फतेहाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले साढ़े 10 महीने आंदोलन कर रहे किसान सोमवार को रेलवे ट्रैक पर बैठक ट्रेनों को रोकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया हुआ है कि किसान सोमवार को 6 घंटे तक रेलवे ट्रेक जाम कर तीन कानूनों का विरोध करेंगे। गौरतलब है कि कानूनों के विरोध में किसानों ने बीते 27 सितंबर को ही भारत बंद किसा था जिसके चलते सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों व रेलवे ट्रैकों को रोका गया था। यहां बता दें कि आंदोलन के दौरान कई बार किसानों व प्रशासन के बीच कई जिलों में टकराव हो चुका है।