एकल नृत्य, एकल गाान, ग्रुप नृत्य, ग्रुप गाान, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, ड्रामेबाज, फैन्सी ड्रैस इत्यादि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
फतेहाबाद, 17 अक्टूबर।
जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महावीर कौशिक के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय बाल भवन में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बाल दिवस के उपलक्ष्य मेंं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन बच्चों द्वारा स्टेज कार्यक्रम किए जाने हंै। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे एकल नृत्य, एकल गाान, ग्रुप नृत्य, ग्रुप गाान, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, ड्रामेबाज, फैन्सी ड्रैस इत्यादि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 1000 बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा।