किसानों के पटरियों पर बैठने से प्रभावित हो रही ट्रेने, शाम 4 बजे तक रोकेंगे ट्रैक, स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा
फतेहाबाद। तीन कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग को लेकर आज किसान संयुक्त मोर्चे के आहवान पर 6 घंटे तक ट्रेन रोक रहे हैं। इसी के तहत सुबह 19 बजे से ही किसान रेल की पटरियों पर बैठे हैं जिसके चलते हरियाणा व पंजाब में कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। वहीं विभिन्न जिलों के प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा तैनात की हुई है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। उधर लखनऊ पुलिस ने चेतावनी दी है कि रेल रोकने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे।
इसलिए रोकी जा रही ट्रेने
गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर जीप चढाऩे के मामले में उक्त मंत्री के बेटे का नाम आया था, इसके बाद से किसान मंत्री अजय मिश्रा को हटाने की मांग कर रहे हैं, हालांकि मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है।