प्रधानमंत्री ने देश को समर्पित किया कुशीनगर इंटरनेशल एयरपोर्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद
फतेहाबाद। प्रधानमंत्ररी नरेंद्र मोदी आज उतरप्रदेश के कुशीनगर में पहुंचे और यहां बनाए गए कुशीनगर एयरपोर्ट को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे। 589 एकड़ में बने इस एयरपोर्ट को बनाने में कुल 260 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ होने के साथ ही यूपी देश का सबसे अधिक एयरपोर्ट वाला प्रदेश बना गया है। यह एयरपोर्ट उतर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के साथ-साथ इसका रनवे भी सबसे लंबा है। इस दौरान पीएम मोदी में महापरिनिर्वाण मंदिर में माथा टेका व महात्मा बुद्ध की मूर्ति पर देशवासियों की तरफ चीवर चढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एयरपोर्ट शुरू होने से यहां के किसानों व दुकानदारों को फायदा होगा।