सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों के बयान दर्ज करने में ढिलाई बरतने पर जताई नाराजगी, कहा- अंतिम समय में रिपोर्ट देंगे तो कैसे करेंगे रीड
फतेहाबाद। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जीप चढ़ाने के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान देरी से रिपोर्ट देने पर एससी ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि आप अंतिम समय में रिपोर्ट देंगे तो कैसे पढ़ पाएंगे, पिछले दिन भी आधी रात तक रिपोर्ट के लिए इंतजार किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों के बयान दर्ज करने में भी ढिलाई बरतने पर सरकार से नाराजगी जाहिर की है। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 20 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई से पहली रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था, लेकिन सरकार 20 से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाई। यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट में वकील हरीश साल्वे पेश हुए। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना कर रहे हैं।
एसआईटी को मिले कई अहम सबूत
वहीं मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम को लखीमपुर खीरी की घटना के वक्त फायरिंग होने के सबूत मिल गए हैं, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग किसकी बंदूक से हुई थी। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष को छोड़कर बाकी आरोपियों ने यह भी स्वीकार कर लिया है कि घटना के वक्त वे मौके पर ही मौजूद थे। इसके अलावा पुलिस को मामले में कई प्रकार की पेंडिंग रिपोर्ट का भी इंतजार है।