मुख्यमंत्री बोले, विधानसभा में न जाने का संकल्प करने वालों का संकल्प इस बार पूरा करवा ही दो, लूट खसोट की राजनीति करने वालों को सिखाना होगा सबक
ऐलनाबाद, 28 अक्तूबर (जन सरोकार ब्यूरो)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव धोलपालिया में चुनावी सभा में कहा कि मैं बनी बनाई सरकार में आपकी सांझेदारी मांगने आया हूं। विकास की गाड़ी को तेज गति से दौड़ाने आया हूं। जो लोग बार-बार विधानसभा में जाने का संकल्प ले रहे हैं, इस बार आप उन लोगों के संकल्प को अपने विवेक से मतदान कर पूरा करवा ही दो। ताकि फिर से इस प्रकार के लोग विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर न जाने पाएं। वे आज ऐलनाबाद उपचुनाव के अंतिम दिन गांव धोलपालिया में आयोजित जनसभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सीएम ने ऐलनाबाद शहर में व्यापारी सम्मेलन, दलितों व ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रमों सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की। जनसभा में सीएम ने कहा कि ऐलनाबाद का उपचुनाव किसी सरकार के लिए चुनाव नहीं है, ये चुनाव सरकार में भागीदारी का चुनाव है।
अब आपको नेताजी का मूड देख कर बात करने की जरूरत नहीं होगी। आपको ऐसा विधायक मिलने जा रहा है, जिसका धर्म ही समाजसेवा और मानव मात्र का सम्मान है। 30 अक्तूबर को आप सभी कमल के सामने का बटन दबाकर अहंकार के इस गढ़ में सेंध लगाकर कमल का फूल खिला दो, ताकि आपके आशीर्वाद से हम भी सीना चौड़ा कर कह सकें, कि यहां की जनता भी विकास को प्रमुखता देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन अहंकारी लोगों ने 17 सालों में सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट की राजनीति की। जनता की भावनाओं को समझा ही नहीं। आज उसी जनता के सामने ये उपचुनाव एक अवसर बनकर आया है कि फिर से उसी भूल को मत दोहराना। निर्णय आपने करना है, फैसला आपके हाथ में हैं। सीएम ने कहा कि आप बिना किसी भय व निडरता के साथ मतदान करने जाएं।
इस मौके पर लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, केबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह, कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी, डिप्टी स्पीकर विधानसभा रणवीर गंगवा, पूर्व में मंत्री व ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज, सिरसा प्रभारी अमरपाल राणा, जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला, फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम, सागर केहरवाला, रामचंद्र कंबोज, शिशपाल कंबोज, गुरदेव सिंह राही, राजीव जैन सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।