गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। अहमदाबाद के भाजपा कार्यालय में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल उन्हें पार्टी में शामिल करवाएंगे। जानकारी यह भी मिल रही है कि इस दौरान हार्दिक पटेल व भाजपा के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
ट्विटर पर दिया था इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने बीती 17 मई को ट्विटर पर कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान किया था। इससे पहले भी वे भाजपा की नीतियों की तारीफ करना शुरू हो गए थे तथा खुद को हिंदू समर्थक भी बता रहे थे, जिससे लग रहा था कि वे भाजपा में शामिल होंगे। यहां बता दें कि हार्दिक पटेल ने हार्दिक पटेल ने आरक्षण को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक ने खुद को मोदी का सिपाही बताया।
आज भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, खुद को बताया मोदी का सिपाही-2019 में कांग्रेस पार्टी में हुए थे शामिल, कार्यकारी अध्यक्ष पद से 17 मई को दिया था इस्तीफा
RELATED ARTICLES