-शिविर के समापन पर मुख्याध्यापक जवाहर लाल घई ने विद्यार्थियों को योगा के लाभ बारे दी जानकारी
फतेहाबाद।
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु राजकीय उच्च विद्यालय भड़ोलांवाली में विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 1 से 3 जून तक आयोजित इस शिविर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के डीपीई गौरीशंकर ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को योगा प्रोटोकॉल सम्बंधी प्रशिक्षण दिया। शिविर के समापन पर मुख्याध्यापक जवाहर लाल घई ने विद्यार्थियों को योगा के लाभ बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन का आधार है। शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी मदद करता है। योग से एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता अमन रोहज ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दी। डीपीई गौरीशंकर ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि योग जहां हमारे शरीर को निरोग रखता है, इसके साथ-साथ हम स्वयं स्वस्थ रहकर समाज को स्वस्थ रखते हुए एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से राधा रानी पंजाबी अध्यापिका, यादविन्द्र झूरिया लिपिक, प्रवीन संस्कृत अध्यापक, गौरव अरोड़ा गणित अध्यापक, संजय गढ़वाल कम्प्यूटर अनुदेशक, सुख सहायक विनोद कुमार, सिलोचना माली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।