पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : सुरेश कुमार
फतेहाबाद।
पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। यह बात नगराधीश सुरेश कुमार ने मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह कॉलेज पहले भी काफी हरा-भरा है और कॉलेज प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक कॉलेज की इस मुहिम में साथ चलते हुए कॉलेज को हरा-भरा बनाने के संकल्प को दोहरा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगराधीश सुरेश कुमार ने कहा कि कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। पेड़ हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं वहीं इनसे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन भी मिलती है। कोरोना काल में ऑक्सीजन का महत्व किसी से छिपा नहीं है। अनेक लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में अपनों को खो दिया। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें अभी से तेजी के साथ प्रयास करने होंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना होगा, तभी अब अपनी आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य ने बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक लोगों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देने के साथ-साथ पौधारोपण जैसे सामाजिक कार्य कर रहा है, जोकि सराहनीय है। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक से प्रवीन बजाज, सौरभ चौधरी, दीपक मेहता, कृष्ण जोड़ा, उमेश मोंगा, सुनील शर्मा, कपिल, नितिशा, नीलम, प्रवीन आदि मौजूद रहे और कॉलेज परिसर में दर्जनों पौधे लगाएं। प्रवीन बजाज नगराधीश, कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है। बैंक का प्रयास लोगों की सेवा के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण के साथ जोडऩा भी है।