-फतेहाबाद के भूना इलाके की घटना, जांडली खुर्द के पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुई वारदात

फतेहाबाद। भूना के फतेहाबाद रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के नजदीक तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप मैनेजर से नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मैनेजर के पास 36 हजार रुपये की नकदी थी। जानकारी अनुसार मैनेजर अजमेर सिंह गांव जांडली खुर्द के पेट्रोल पंप पर काम करता है तथा किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग घर के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने उससे उक्त नकदी व मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।