चंडीगढ़। हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने महिला थाना झज्जर में तैनात एक महिला सहायक उप निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गांव कोयलपुर निवासी राजबीर की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आरोपित एएसआई पूनम ने शिकायतकर्ता को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता जो रिश्वत नहीं देता चाहता था, ने इस मामले की जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को दी। शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ काबू किया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
महिला एएसआई 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
By jan sarokar
| Last Update :
0
33
- Tags
- rishwat
RELATED ARTICLES