asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeDesh-Duniyaमहिला समिति के त्रिवार्षिक सम्मेलन में हुआ 15 सदस्यीय कमेटी का चुनाव,...

महिला समिति के त्रिवार्षिक सम्मेलन में हुआ 15 सदस्यीय कमेटी का चुनाव, सुनीता जांडली बनी जिला प्रधान

महिलाओं के दमन और उत्पीडऩ के खिलाफ अपने संघर्ष को करेंगे तेज : दहिया

फतेहाबाद।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के त्रिवार्षिक जिला सम्मेलन में सर्व सम्मति से 15 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें सुनीता जांडली को जिला प्रधान, सुरेश को सचिव, प्रोमिला को कोषाध्यक्ष, चंद्रो को उपाध्यक्ष व बिमला को सहसचिव चुना गया। इसके अलावा रज्जो, अमीना, कमलेश, गगनदीप, जागीर कौर, शीला, मुकेश, शायरी को जिला कमेटी सदस्य चुना  गया। सम्मेलन की शुरुआत नारायणी और फीमो देवी ने झंडा फहरा कर की। सम्मेलन का उद्घाटन जनवादी महिला समिति की राज्य कोषाध्यक्ष राजकुमारी दहिया ने किया जबकि अध्यक्षता सुरेश व चंद्रो ने संयुक्त रूप से की।संचालन सुनीता व प्रोमिला द्वारा किया गया। सम्मेलन में सबसे पहले पिछले 3 साल के दौरान शहीद हुए साथियों के बारे में प्रोमिला ने शोक प्रस्ताव रखा। पिछले 3 साल के कार्यों की रिपोर्ट सुनीता जांडली ने रखी। सम्मेलन को किसान सभा के नेता जगतार सिंह, सीटू नेता ओमप्रकाश अनेजा, मिड डे मिल यूनियन की नेता गगनदीप कौर, सर्व कर्मचारी संघ व अध्यापक संघ के नेता मास्टर कृष्ण, डीवाईएफआई के नेता शाहनवाज ने भी संबोधित किया।
राज्य कोषाध्यक्ष राजकुमारी दहिया ने कहा कि जनवादी महिला समिति महिलाओं के दमन और उत्पीडऩ के खिलाफ अपने अभियानों व संघर्ष को ओर तेज करेगी। कोरोना काल में महिलाओं की स्थिति तथा आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स के समर्थन में आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सम्मेलन का समापन राज्य महासचिव सविता ने करते हुए कहा कि 25 और 26 जून को करनाल में राज्य सम्मेलन होगा। सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव मरियम ढ़वले व उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली सहगल संबोधित करेंगी। राज्य सम्मेलन के लिए 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चुनाव किया गया। तैयारियों के लिए जिला भर में चंदा अभियान चलाया जाएगा तथा आगामी दिनों में स्थानीय समस्याओं को लेकर महिलाओं के बीच अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments