देश में बढ़ती महंगाई ने मजदूर वर्ग की कमर तोड़ी : तजिन्द्र रतिया
फतेहाबाद। मजदूरों की मांगों को लेकर देहाती मजदूर सभा द्वारा सोमवार को फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड जसपाल सिंह खूनन ने की वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर सभा के राज्य महासचिव कामरेड तेजिन्द्र रतिया ने भाग लिया। इसके बाद अधिकारी को मजदूरों की मांगों को लेकर सीएम के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया। धरने पर बैठने मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मजदूरों को संबोधित करते हुए तजिन्द्र सिंह रतिया ने कहा कि आज महंगाई की मार ने समूचे मजदूर वर्ग की कमर तोड़ दी है। सरकार अपने चेहतो के घर भरने व उनका मुनाफा बढ़ाने में जुटी हुई है। सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के रेटों में पहले बेहताशा वृद्धि की गई और बाद में नाममात्र रेट घटाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। उन्होंने मनरेगा के तहत काम के दिन बढ़ाने व दिहाड़ी 600 रुपये करने, धान रोपाई प्रति एकड़ 6 हजार रुपये देने की मांग की, जिससे मजदूरों के परिवारों का गुजारा चल सके।
भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव कामरेड राजेश चौबारा ने प्रदेश सरकार को मजदूर विरोध बताते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों का श्रम बोर्ड में जे पंजीकरण होता था, उसे बंद कर दिया गया है। जो भवन निर्माण मजदूर हैं, उनके पंजीकरण व लाभ फार्मों पर बेमानी शर्तें लगा कर उन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है। धरने को सुखचैन सिंह पूर्व सरपंच, सुरजीत सिंह रतिया, बलविंदर सिंह क्रांति, प्रगट सिंह आदि ने सम्बोधित किया।