चेयरमैन पद के उम्मीदवार एडवोकेट वीरेन्द्र ने अनाज मंडी व अन्य इलाकों में डोर टू डोर मांगे वोट
फतेहाबाद। नगर परिषद फतेहाबाद के चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार व समाजसेवी काका चौधरी ने अनाज मंडी में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की तथा समर्थन देने की अपील की। एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से नगर परिषद में पहुंचते ही सर्वप्रथम अनाज मंडी सहित फतेहाबाद के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे व्यापारियों से लूटपाट, चोरी व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रही। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई, स्ट्रीट लाईट व हरियाली की क्षेत्र में फतेहाबाद क्षेत्र की अलग पहचान होगी। एडवोकेट वीरेंद्र ने कहा कि फतेहाबाद शहर की जनता के स्नेह व प्यार ने उन्हें पंचायती उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि शहर में भाईचारे को मजबूत करना उनका पहला लक्ष्य है। प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी ने अनाज मंडी के व्यापारियों से वीरेन्द्र एडवोकेट को आशीर्वाद स्वरूप वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वीरेन्द्र एडवोकेट एक शिक्षित, ईमानदार छवि के उम्मीदवार आपके बीच में हैं। वीरेन्द्र एडवोकेट ने कहा कि वह एक रबड़ स्टांप नहीं, बल्कि अपने विवेक से पढ़ लिखकर शहर के विकास व भलाई के लिए कागज पर साइन करेगा। इस अवसर पर काका चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी समस्या व फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शहर की जनता अपने इस बेटे को जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव न्याय और अन्याय का चुनाव है। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में युवाओं सहित 36 बिरादरी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।