जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
फतेहाबाद, 7 जून।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नगर परिषद व नगरपालिका आम चुनाव 2022 में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जिला में आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से पालन करवाए। आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई हो और उसकी सूचना भी तुरंत दी जाए। वे मंगलवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
डीसी ने दिए ये निर्देश
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से आदर्श आचार चुनाव संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए। आदर्श आचार संहिता की संहिता 1(6) के अनुसार किसी भी सरकारी/अर्ध सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का कोई राजनीतिक संदेश/होर्डिंग्ज/पोस्टर/वाल पेंटिंग नहीं लगी होनी चाहिए। ऐसा होता है तो यह दी हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1989 संशोधित अधिनियम 1996 के अंतर्गत भी प्रतिरूपण की परिभाषा में आता है। सभी विभाग सुनिश्चित करें कि उनसे संबंधित विभागीय सम्पत्ति पर कोई राजनीतिक होर्डिंग/पोस्टर/वॉल पेंटिंग नहीं होनी चाहिए।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
यदि ऐसा पाया जाता है तो यह दी हरियाणा प्रिवेंशन आफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1989 संशोधित अधिनियम 1996 के अंतर्गत उल्लंघन होगा तथा दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्रचार प्रसार के लिए प्रशासन द्वारा जन सभा करने और होर्डिंग व पोस्टर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए है। इन्हीं स्थानों पर प्रचार प्रसार करवाया जाए।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी ये सुविधा
उपायुक्त ने कहा कि आरओ अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करें और उसमें सुविधाओं का जायजा लें। मतदान से पहले सभी प्रकार की सुविधाएं पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चैयर की सुविधा की जाए। उपायुक्त ने सभी आरओ से कहा कि जिन बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जानी है, उनकी सूची तैयार कर लें।
वोटिंग से पहले होगी पायलेट रिहर्सल
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पायलेट रिहर्सल के लिए एक शैड्यूल तैयार कर लिया जाए। उस शैड्यूल अनुसार उनकी ट्रैनिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि ईवीएम की चैकिंग कर लें। चुनाव पर्यवेक्षक के दिशा निर्देशन और उनकी मौजूदगी में ईवीएम की रेंडमाइजेशन की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर मतगणना की जानी है, उसमें भी सभी प्रकार की सुविधाएं पूर्ण की जाए।
ये थे मौजूद
बैठक में एडीसी अजय चोपड़ा, जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, एसडीएम राजेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र सिंह, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ हरि ओम अत्री, डीआईओ रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।