टोहाना में 4 चेयरमैन प्रत्यशियों ने वापस लिया नाम, रतिया में 26 और भूना में 13 पार्षद उम्मीदवाराें ने विड्रा किया पर्चा
- टोहाना में 4 चेयरमैन प्रत्यशियों ने वापस लिया नाम, रतिया में 26 और भूना में 13 पार्षद उम्मीदवाराें ने विड्रा किया पर्चा
फतेहाबाद। 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को नॉमिनेशन विड्रा और निशान वितरण हुआ। फतेहाबाद नगर परिषद में 30 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। इसके बाद अब नगर परिषद फतेहाबाद में 12 चेयरमैन प्रत्याशी और 27 वार्डों में 100 पार्षद उम्मीदवार मैदान में बचे हैं जिनके बीच मुकाबला होगा।
यहां बता दें कि फतेहाबाद में 131 नॉमिनेशन आए थे जिसमें से एक बीते दिन रद्द हो गया था। मंगलवार को इनमें से 30 पार्षद प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। वहीं वार्ड 10 में सिर्फ एक नामांकन आया, अब शहर के 27 में से 26 वार्डों में 100 उम्मीदवार पार्षद का चुनाव लड़ेंगे।
भूना नगर पालिका में 3 चेयरमैन और 13 पार्षद प्रत्याशियों ने वापस अपना नामांकन वापस लिया। अब भूना में चेयरमैन के 8 और 15 वार्डों में पार्षद पद के 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं।
रतिया नगर पालिका के 17 वार्डों में 26 प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन विड्रा कर लिया, अब यहां चुनावी मैदान में चेयरमैन के 8 और पार्षद पद के लिए 43 प्रत्याशी बचे हैं।
टोहाना नगर परिषद में चेयरमैन के 4 प्रत्याशियों और पार्षद के 29 उममीदवारों ने अपना नॉमिनेशन विड्रा कर लिया, इसके बाद अब नगर परिषद के 23 वार्डों में 87 पार्षद प्रत्याशी मैदान, यहां चेयरमैन के 10 उम्मीदवारों में होगा मुकाबला। यहां बता दें कि फतेहाबाद में एक, रतिया में 4 और टोहाना में 3 वार्डों में एक-एक नामांकन बचने के चलते इनके उम्मीदवार पार्षद बन गए हैं, इसलिए यहां केवल चेयरमैन का चुनाव होगा।