10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मोहाली के होटल में रूकेंगे भाजपा-जजपा और निर्दलीय, केंद्रीय मंत्री लेंगे बैठक
चंडीगढ़ 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 28 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा हुआ है, वहीं क्रॉस वोटिंग के डर के चलते आज से सत्ता पक्ष के सभी विधायक और निर्दलीय एमएलए की बाड़ेबंदी की जाएगी। भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायकों को आज से मोहाली के एक होटल में ठहराया जाएगा, जहां उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सेखावत वोटिंग के बारे में बताएंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा ने छत्तीसगढ़ मेें कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात की और उन्हें गुजरात में राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल का किस्सा सुनाया।
हुडा ने विधायकों से साथ किया लंच
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा ने मंगलवार को रायपुर में कांग्रेस विधायकों के साथ लंच किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेला औ मंत्री शक्ति सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में हुडा ने विधायकों को बताया कि कैसे गुजरात में हुए चुनाव में दो विधायकों ने वोट के बाद विक्ट्री का साइन दिखा दिया था तथा इसके बाद पूरी रात सियासी ड्रामा चला और अहमद पटेल चुनाव जीते। उन्होंने विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और कहा कि भाजपा के किसी झांसे में न आएं।
आज राहुल मिल सकते हैं कुलदीप बिश्नोई
पार्टी से नाराज चल रहे आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को मनाने के लिए अजय माकन सहित कांग्रेस के कई नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज कुलदीप बिश्नोई की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। इसके बाद पता लगेगा की कुलदीप पार्टी का समर्थन करते हैं या नहीं।