फतेहाबाद-टोहाना नगर परिषद और भूना-रतिया नगर पालिका में वोटिंग 19 को, 22 जून को आएंगे नतीजे

जून को आएंगे नतीजे
फतेहाबाद। आगामी 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर नामांकन व निशान वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में आज से प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार तेजी करेंगे। वहीं जल्द विभिन्न राजनीतिक पार्टिंया जिले में अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी करेगी। क्योंकि 10 जून को प्रदेश में 2 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव है इसलिए निकाय चुनाव में विधायक व मंत्री 10 जून के बा ही उतरेंगे। यानि निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा 10 जून के बाद ही चढ़ना शुरू होगा। यहां बता दें कि जिले में फतेहाबाद व टोहाना नगर परिषद तथा भूना व रतिया नगर पालिका के लिए चुनाव होना है। जिले के चारों शहरों में चेयरमैन पद के लिए 38 और 74 वार्डों में पार्षद पद के लिए 292 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। जिले में टोहाना नगर परिषद में चेयरमैन की सीट पर जजपा का जबकि फतेहाबाद व रतिया में भाजपा प्रत्याशी मैदान में है। इसके अलावाा भूना में भाजपा-जजपा को कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। यहां बता दें कि निकाय चुनाव के लिए जिले में 19 जून को वोटिंग होगी तथा 22 जून को नतीजे घोषित होंगे। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन भी लगातार तैयारियों में लगा हुआ है।