होटल ओबेरॉय सुखविलास से वोल्वो बस में एक साथ आएंगे भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग, 5 बजे नतीजे
चंडीगढ़।
राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी तक कोई भी विधायक वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा है। बीती रात रायपुर से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेसी विधायक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा के चंडीगढ़ निवास पर ब्रेकफास्ट करेंगे तथा उसके बाद वोट डालने के लिए जाएंगे।
ये नेता अब तक पहुच चुके विधानसभा
राज्यसभा चुनाव को लेकर सुबह 9 बजे से ही नेता विधानसभा पहुंचने शुरू हो गए हैं, अब तक दिग्विजय चौटाला, रंजीत चौटाला, कुलदीप बिश्नोई, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ज्ञानचंद गुप्ता, आफताब अहमद, भारत भूषण बत्रा, कंवरपाल गुज्जर, घनश्याम अरोड़ा, दीपक मंगला, मोहन लाल बिडोली, कमल गुप्ता विधानसभा पहुंच चुके हैं।
2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में
यहां बता दें कि प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए 3 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से चुनाव रौचक बना हुआ है। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवार कृष्णा लाल पंवार का राज्यसभा पहुंचा जहां तय है वहीं कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा के बीच में कांटे की टक्कर है।
एक साथ आएंगे सरकार के विधायक, अभय का भी समर्थन
कल शाम को पार्टी बैठक के बाद इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने निर्दलीय कार्तिकेय को समर्थन दे दिया था, हलांकि महम के विधायक बलराज कुंडू ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक न्यू पंजाब के होटल ओबेरॉय सुखविलास से वॉल्वो बस में एक साथ वोट डालने के लिए आएंगे।