-चिट्टा के सौदागरों की जमानत व शिनाख्त न करने वाले प्रत्याशी को चुने: काका चौधरी
फतेहाबाद|नगर परिषद फतेहाबाद के चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार व प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी ने कहा कि फतेहाबाद के विधायक कहते हैं कि नगर परिषद में उनका चेयरमैन बना दो, तो विकास के कार्य होंगे। फतेहाबाद शहर की जनता जानना चाहती है कि ढ़ाई वर्ष से फतेहाबाद का विधायक कौन है और नगर परिषद में प्रधान किस पार्टी का था। एडवोकेट वीरेन्द्र गत देर सांय आहुजा बर्फ फैक्ट्री वाली गली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एडवोकेट विरेन्द्र कुमार ने कहा कि नगर परिषद फतेहाबाद में व्याप्त भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों की हालात दयनीय है, लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उन पार्कों पर ग्रेनाइट लगाकर अपना घर पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि आज शहर में पानी निकासी की समस्या एक मेन समस्या है। उन्होंने कहा कि उनके चेयरमैन बनते ही तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह के साथ समूचे शहर की पानी निकासी व सीवरेज व व्यवस्था को सुधारा जाएगा।
प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी ने कहा कि वीरेन्द्र एडवोकेट एक ईमानदार आदमी है, जो आज आपके बीच में हैं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद शहर में चिट्टा नशा की एक प्रमुख समस्या है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि एक ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो चिट्टे में लिप्त किसी भी व्यक्ति की जमानत या शिनाख्त ना करे। उन्होंने कहा कि इस चिट्टे ने हमारे फतेहाबाद शहर के कई युवाओं की जान ली है। उन्होंने कहा कि वह अपने विवेक से सही प्रत्याशी का चुनाव कर अपने स्नेह प्यार से आगामी 19 जून को एडवोकेट विरेन्द्र कुमार के चुनाव चिन्ह मटके के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। हम सब आपको विश्वास दिलाते हैं कि एडवोकेट विरेन्द्र आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। इस अवसर पर हरी कृष्ण नारंग, रामफल प्रजापति, दारा सिंह प्रजापति, कुलदीप कम्बोज, अमित धानिया, कोमल संधू, टोनी वर्मा, जोनी नरूला, मोंगा साहब, दीनेश चौधरी, सुभाष गोस्वामी, रिंकू नरूला सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।