नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई, अफसरों को नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के आदेश
फतेहाबाद, 10 जून।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवार व उनके समर्थक नागरिक की निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के कोई भी प्रचार सामग्री नहीं लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित नागरिक से पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है। साथ ही अनुमति पत्र संबंधित आरओ के पास भी जमा कराना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत दी हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1989 संशोधित अधिनियम 1996 के अनुसार किसी भी निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के किसी प्रकार का कोई राजनीतिक संदेश/होर्डिंग्ज/पोस्टर/वाल पेंटिंग नहीं लगी होनी चाहिए। अधिनियम के अनुसार सरकारी/अर्ध सरकारी संपत्ति पर चुनाव प्रचार सामग्री नहीं लगाई जा सकती है। चुनाव प्रचार सामग्री लगाने के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्थानों का निर्धारण किया गया है, जहां सभी उम्मीदवारों का समान मौका होगा।
नगर परिषद फतेहाबाद के अंतर्गत बैनर, होर्डिंग व रैली सभा के लिए स्थान निर्धारित
शहरी स्थानीय निकाय आम चुनाव 2022 में उम्मीदवारों के बैनर, होर्डिंग्स व जनसभा के लिए फतेहाबाद नगर परिषद के अंतर्गत स्थानों का चयन किया गया है। इन स्थानों पर उम्मीदवारों द्वारा पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाई जा सकती है। निर्धारित स्थानों पर ही उम्मीदवार जनसभा कर सकते हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद फतेहाबाद के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बताया कि नप फतेहाबाद के अध्यक्ष व वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के लिए बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित हुए है। उन्होंने बताया कि निर्धारित स्थानों पर बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए नगर परिषद फतेहाबाद से अनुमति ली जानी अनिवार्य है। बिना अनुमति के लगे होर्डिंग, बैनर इत्यादि को तुरंत हटा दिया जाएगा व नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बड़ी रैली के लिए यहां दी जाएगी अनुमति
इसके अतिरिक्त शहरी स्तर पर होने वाली रैली व जनसभा के लिए नई सब्जी मंडी शैड के पास तथा अनाज मंडी में स्थित शैड के पास खाली पड़ी जगह पर अनुमति लेने उपरांत आयोजित की जा सकती है।
बैनर व होर्डिंग के लिए ये स्थान किए तय
रतिया रोड नजदीक पुरानी चुंगी के सामुदायिक केंद्र की दीवार के साथ, गोपीराम धर्मशाला स्कूल की दीवार के साथ, तहसील चौक शन्नी मंदिर, बाल भवन की दीवार के साथ ठाकर बस्ती चौक, सन्यास आश्रम रोड नजदीक ट्यूब्वैल के साथ खाली पड़ी जगह, कालू राम रोड नजदीक भूना रोड गुरूद्वारा, राजीव गांधी पार्क के दीवार के साथ, डीएसपी रोड नजदीक खैमाखाती रोड जनदीक ट्रांसफार्मर, लाजपत राय पार्क की दीवार के साथ, माजरा रोड नजदीक गुरूद्वारा, खैमाखाती रोड ऑटो मार्किट के सामने (पैट्रोल पंप के साथ लगता क्षेत्र), इंडस्ट्रीयल एरिया वाली गली, योग नगर मुख्य मार्ग, जगजीवनपुरा रोड पुरानी कचहरी की दीवार के साथ-साथ, बीघड़ रोड नजदीक लोक निर्माण विभाग की दीवार के साथ, शमशान भूमि की दीवार के साथ का क्षेत्र, सूर्य एनक्लेव नजदीक मातूराम कॉलोनी रोड, परशुराम पार्क की दीवार के साथ, हरनाम सिंह कॉलोनी, चर्च के पास, स्वामी नगर, बेगमपुरा धर्मशाला, हंस कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास व ग्रीन पार्क में पार्क की दीवार के साथ, मातूराम कॉलोनी रोड नजदीक गली नंबर 5, शिव मंदिर चौक पार्क की दीवार की दीवार के साथ, गांधी चौक भ_ा कॉलोनी, भीमा बस्ती रोड नजदीक नगरपरिषद की दुकान के साथ नजदीक ट्यूब्वैल, चार मरला कॉलोनी पार्क की दीवार के साथ व शहीद उधम सिंह पार्क की दीवार के साथ, रतिया रोड पर मॉडल टाउन का मुख्य मार्ग, पपीहा पार्क की दीवार के साथ का क्षेत्र, अनाज मंडी की दीवार नजदीक धर्मकांटा राम सेवा समिति के सामने, मुख्य भाटिया कॉलोनी रोड एफसीआई की दीवार के साथ-साथ, प्रोफेसर कॉलोनी नजदीक पार्क की दीवार के साथ, राय सिक्ख धर्मशाला की दीवार के साथ, आजाद नगर व सामुदायिक केंद्र पर बैनर व होर्डिंग लगाए जा सकते हैं।
नुक्कड़ सभा के लिए तय किए गए ये स्थान
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 में शक्ति नगर सामुदायिक केंद्र के पास खाली जगह, वार्ड नंबर 2 में गोपीराम धर्मशाला चौक की खाली जगह, शास्त्री नगर चौक, वार्ड नंबर 3 में ठाकर बस्ती चौक नजदीक बाल भवन, वार्ड नंबर 3 व 4 में शीलू फूल वाला चौक, वार्ड 5 व 8 में कालू राम रोड नजदीक भूना रोड गुरूद्वारा (देवी मंदिर चौक), वार्ड नंबर 6 में राजीव गांधी पार्क चौक, वार्ड नंबर 6 व 7 में डीएसपी रोड नजदीक खैमाखाती चौक, वार्ड नंबर 7 में लाजपत राय पार्क चौक, देवीलाल मार्किट चौक, वार्ड नंबर 8 में शास्त्री नगर चौक, वार्ड नंबर 9 में खैमाखाती रोड ऑटो मार्किट के सामने (पैट्रोल पम्प के साथ लगता क्षेत्र), वार्ड नंबर 10 व 11 में हुडा ग्राउंड लघु सचिवालय के सामने, वार्ड नंबर 12 में जगजीवन पुरा चौक, काठमंडी चौक, वार्ड नंबर 13 में काठमंडी चौक, वार्ड नंबर 14 में सूर्य एनक्लेव नजदीक मातूराम कॉलोनी रोड, परशुराम पार्क चौक, वार्ड नंबर 15 में पायनियर स्कूल के पास चौक, वार्ड नंबर 16 में स्कूल के साथ खुला मैदान, वार्ड नंबर 17 में गली नंबर 5 में चौक, वार्ड नंबर 18 में खाली जगह सामुदायिक केंद्र ग्रीन पार्क कॉलोनी, वार्ड नंबर 19 में गली नंबर 1 में चौक, वार्ड नंबर 20 में शिव मंदिर चौक, वार्ड नंबर 21 में गांधी चौक भट्ठा कॉलोनी, वार्ड नंबर 22 में जवाहर चौक, भीमां बस्ती रोड नजदीक ट्यूब्वैल के साथ खाली जगह, चार मरला कॉलोनी पार्क चौक, वार्ड नंबर 23 में पपीहा पार्क के सामने का चौक, वार्ड नंबर 24 में अनाज मंडी, वार्ड नंबर 25 में प्रोफेसर कॉलोनी पार्क चौक, वार्ड नंबर 26 में राय सिक्ख धर्मशाला चौक व वार्ड नंबर 27 में राजकीय प्राथमिक स्कूल के साथ लगता चौक पर नुक्कड़ सभा के लिए स्थान निर्धारित किया गया है।