शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग से हारे थे अजय माकन, आज हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे प्रभारी
दिल्ली। प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव मेंं क्रॉस वोटिंग करने वाले आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से पार्टी हाईकमान नाराज है। माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई पर क्रॉस वोटिंग करने को लेकर कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं इस संबंध में आज पार्टी प्रभारी भी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
पिछले महीने पार्टी हाईकमान द्वारा हरियाणा में किए गए संगठनात्मक बदलाव के बाद से कुलदीप बिश्नोई पार्टी से नाराज चल रहे थे तथा उन्होंने 3 जून को राज्यसभा का वोट अपनी अंतरात्मा से देने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे ही कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा के लिए मतदान करने हरियाणा विधानसभा पहुंच गए थे तथा वोट डालने के बाद मीडिया से यह कहते हुए दिल्ली के लिए निकल गए थे कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा से वोट दिया है।
कुलदीप की क्रॉस वोटिंग बनी हार का कारण
यहां बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को 30 वोट मिले जिनमें से एक वोट रद्द हो गया था, इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई ने अजय माकन को वोट नहीं दिया। जिसके चलते कुल दो वोट कम होने से माकन को सिर्फ 29 वोट मिले। हालांकि 29 वोट ही निर्दलीय कार्तिकेय को मिले थे लेकिन उन्हें भाजपा के उम्मीदवारों की चॉइस का फायदा मिल गया और उन्होंंने 66 वोट वेल्यू से माकन को हरा दिया।