पार्टी ने कुलदीप को कांग्रेस वर्किंग कमेटी से भी किया बाहर
िदल्ली। शुक्रवार को हुए 2 सीटों के राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई पर कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पार्टी से कुलदीप को कांग्रेस वर्किंग कमेटी से भी निष्कासित कर दिया है। यहां बता दें कि पार्टी में उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे थे तथा उन्होंने 3 जून को राज्यसभा का वोट अपनी अंतरात्मा से देने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को कुलदीप बिश्नोई ने अजय माकन को वोट नहीं दिया। इस पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया हैै। अभी तक इस पर कुलदीप बिश्नोई का कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि इससे पहले सुबह उन्होंने ट्वीट पर यह जरूर लिखा था कि “फन कुचलना आता है मुझे सांप के खोफ से जंगल नही छोड़ा करते”। अब देखना होगा कि कुलदीप बिश्नोई इस पर क्या रिएक्शन देते हैं।