-सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक व डीसी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों बारे दी जानकारी
फतेहाबाद, 11 जून।
नगर परिषद फतेहाबाद व नगरपालिका रतिया के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार की देखरेख में शनिवार को लघु सचिवालय के समीप जिला पंचायत संसाधन केंद्र में नगर परिषद व नगर पालिकाओं की चुनाव प्रक्रिया से जुड़े पीठासीन अधिकारी व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों की रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों बारे जानकारी दी गई। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए अधिकारी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए आपसी तालमेल बनाए और अपने कत्र्तव्यों का पालन ईमानदारी से पालन करें।
सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कार्यों को लेकर हैंडबुक तैयार की गई है। मतदान से पहले सभी पीठासीन अधिकारी इस हैंडबुक का अच्छी तरह अध्ययन करें। इसके साथ ही मतदान से पहले आपको किट में तीन तरह की सामग्री मिलेगी जिसमें पहली में बूथ से संबंधित मतदाता सूची व अन्य दूसरी में चुनाव संबंधी फाम्र्स तथा तीसरी जनरल आइटम्स कार्बन पेपर व स्टैंप पैड आदि होंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए। पोलिंग पाॢटयों को मिलने वाली ईवीएम मशीन किसी भी हालत में निजी स्थान पर नहीं रखी जाएंगी।
राज्य चुनाव आयोग हरियाणा की नियमावली की जानकारी देते हुए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक विनय सिंह ने बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में मॉक पोल अवश्य कराए। अगर पोलिंग एजेंटस समय पर न पहुंचे तो सुपरवाइजर्स व केंद्र पर पहुंचे मतदाता की उपस्थिति में अवश्य कराया जाए। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोलिंग व बैलेट यूनिट मिलेंगी अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो दोनो मशीन बदली जाएंगी। नई मशीन से भी मतदान आरंभ करने से पहले मॉक पोल अवश्य कराएं। पोलिंग स्टाफ एक दिन पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर आयोग के नियमानुसार कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सुचारू मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया का मजबूत हिस्सा होता है। पीठासीन अधिकारी पर चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने की जिम्मेवारी होती है। इसलिए पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को समझें और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपना योगदान दें।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी न केवल चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाए बल्कि उनके व्यवहार में भी निष्पक्षता नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदान डयूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी की छोटी सी लापरवाही पूरे चुनाव को प्रभावित करती है इसलिए चुनाव से जुड़े सभी नियमों का गहनता से अध्ययन कर लें और जहां कही संदेह है उसके बारे में वरिष्ठï अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करने के लिए बाध्य है और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे चुनाव नियमावली का उल्लंघन होता हो।
इस अवसर पर नप फतेहाबाद रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नपा भूना के रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार, नप टोहाना के रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार दून, नपा रतिया के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीटीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह, नप ईओ ऋषिकेश सहित पीठासीन व अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे।