कौताही या लापरवाही पाए जाने पर संंबंधित के विरूद्ध धारा 134 के अंतर्गत होगी कार्यवाही
फतेहाबाद, 11 जून।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप कुमार ने नगर निकाय आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतू मतदान केंद्रों पर सेक्टर सुपरवाइजर की नियुक्ति की है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन शांतिपूर्वक ढंग से करेंगे। यदि ड्यूटी में किसी प्रकार की कौताही या लापरवाही पाए जाने पर संंबंधित के विरूद्ध की धारा 134 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जारी आदेशों में खंड फतेहाबाद के लिए सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार, सहायक प्रोफेसर प्रवीन कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहिंद्र, सहायक प्रोफेसर पवन कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. भरत लाल, सहायक प्रोफेसर महेंद्र पाल, सहायक प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार को सेक्टर सुपरवाइजर लगाया है जबकि जल सेवाएं विभाग के एसडीओ संदीप कुमार व जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ओम प्रकाश को रिजर्व में रखा गया है। खंड टोहाना के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीई रामफल मोर, आईजी राजकीय कॉलेज के सहायक प्रोफेसर राजेश, सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. जगसीर सिंह को सेक्टर सुपरवाइजर जबकि सहायक प्रोफेसर सतनाम व सहायक प्रोफेसर राजेंद्र कुमार को रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार से खंड रतिया के लिए केटी राजकीय कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. कृष्ण लाल, सहायक प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र कुमार, सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार को सेक्टर सुपरवाइजर जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार व सहायक प्रोफेसर कपिल देव को रिजर्व में रखा गया है। खंड भूना के लिए राजकीय महाविद्यालय के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. छोटू राम को सेक्टर सुपरवाइजर जबकि सहायक प्रोफेसर भरत कुमार व सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार को रिजर्व में रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी सेक्टर सुपरवाइजर्स को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने मतदान केंद्रों को शंातिपूर्वक स्थापित कर लेने की सूचना भी उनसे प्राप्त करके उसी समय दूरभाष पर संंबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भिजवाएंगे। सभी सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक प्रारंभ होने तथा मतदान शाांतिपूर्वक समाप्ति की सूचना संबंधित आरओ को दूरभाष पर उसी समय भिजवाएंगे। सभी सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान घटित होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत संबंधित आरओ को दूरभाष पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर सुपरवाइजर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान मतदान में प्रयोग की जाने वाली बीयू व सीयू में तकनीकी खराबी होने एवं उसके समाधान करवाकर उसकी सूचना तुरंत संबंधित आरओ को दूरभाष पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।