भाईचारा कार यूनियन ने दिया एडवोकेट विरेन्द्र कुमार को समर्थन
फतेहाबाद। नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार व प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी ने
स्थानीय टैक्सी स्टैण्ड पर जाकर वाहन चालक भाईयों से वोटों की अपील की। टैक्सी स्टैण्ड फतेहाबाद पर भाईचारा कार यूनियन के सतबीर सिंह, ज्ञान छाबड़ा, विशनदास छाबड़ा, नानकचंद, रमेश अरोड़ा, नील कुमार माजरा, कर्मचंद दरियापुर, सुरेद्र सोनी, बलजिन्द्र सैनी, पूर्णचंद, औम प्रकाश गिल्लांखेड़ा, औम प्रकाश मोंगा, मंगल प्रेमी सहित सैंकड़ों की संख्या में भाईचारा कार यूनियन के सदस्यों ने अपना पूर्ण समर्थन एडवोकेट विरेन्द्र कुमार को दिया। उपस्थित पदाधिकारियों ने टैक्सी यूनियन संबंधित कई समस्याओं का उल्लेख एडवोकेट विरेन्द्र के समक्ष रखा। उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए विरेन्द्र कुमार व काका चौधरी ने कहा कि नगर परिषद का चेयरमैन बनते ही भाईचारा कार यूनियन की जगह की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टैक्सी यूनियन को वाहनों को खड़ा करने के लिए उचित जगह मुहैया करवाई जाएगी तथा इसके साथ साथ पीने के पानी, शौचालय व सफाई व्यवस्था का ध्यान भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाईचारे का चुनाव है। इसी भाईचारे को देखते हुए समाज की 36 बिरादरी ने उन्हें पंचायती उम्मीदवार के रूप में आपके बीच में भेजा है। काका चौधरी ने कहा कि आप सभी लोग एडवोकेट विरेन्द्र कुमार बन गली गली व मोहल्ले में इनकी जीत को सुनिश्चित करें। एडवोकेट विरेन्द्र कुमार की जीत, फतेहाबाद शहर के आमजन की जीत है।