बोले- नगर परिषद का यह चुनाव अपने और पराये को पहचानने का चुनाव

फतेहाबाद: प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी ने नगर परिषद चेयरमैन पद के उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार के पक्ष में मस्जिद वाले स्कूल के पास आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का यह चुनाव अपने और पराये को पहचानने का चुनाव है। काका चौधरी ने कहा कि हर चुनाव में पंजाबियों का शोषण किया गया। परिसीमन के तहत पहले विधायक की सीट और अब निकाय चुनाव में पंजाबियों को खत्म करने के लिए नए नए तरीके से वार्डबंदी की, ताकि पंजाबी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व ना मिला सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही का वार्ड नंबर 20 को खत्म कर 1 वार्ड बनाया गया। पूर्व में यहां से सतीश चराईपोत्रा व चार मरला कॉलोनी किट्टू बजाज पार्षद बनते थे। इसी तरह वार्ड 3 और 4 को खत्म कर एक वार्ड बनाया गया, जहां राकेश गंभीर व मनोज नारंग पार्षद बने थे। इसी तरह वार्ड नंबर 6 और 7 को खत्म कर 4200 वोटों का एक वार्ड बनाया गया। यह एक तरह की रणनीति थी, ताकि पंजाबी समाज आगे ना आ सके। उन्होंने कहा कि लेकिन पंजाबी समाज अब जाग चुका है। किसी के बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि वोट देने से पूर्व सही प्रत्याशी का चुनाव करें कि कौन आपका है। उन्होंने कहा कि एडवोकेट विरेन्द्र कुमार आपके सुख दुख का साथी रहेगा और हमेशा आपके बीच में रहकर आपकी सेवा करेगा। काका चौधरी ने जैसे ही भरी सभा में एडवोकेट विरेन्द्र को जिताने की अपील की, वहां उपस्थित सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों, बुजुर्गों व युवा साथियों ने ‘हम वीरेन्द्र हम वीरेन्द्र के नारे लगाकर समर्थन दिया और उपस्थित नेताओं पर पुष्प वर्षा कर विजयीभव का आशीर्वाद दिया। समस्त वार्ड वासियों ने कहा कि यह चुनाव अब वीरेन्द्र का नहीं हमारा है। काका चौधरी ने आह्वान किया कि आगामी 19 जून को उन्हें वोट रूप आशीर्वाद देकर मटका का चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाएं।