राहुल गांधी की ईडी में पेशी का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार का साधे निशाने

दिल्ली। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के चलते कांग्रेस नेताओं की पार्टी मुख्यालय में एंट्री बंद करने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस हेडक्वार्टर में हमारे नेताओं की एंट्री रोक दी गई है। इनकी इतनी हिम्मत कैसे हो रही है कि ये हमें और हमारे नेताओं को हेडक्वार्टर में नहीं जाने दे रहे। यह दुस्साहस इन्हें भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पता नहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर काे कौन गाइड कर रहा है कि कांग्रेस हेडक्वार्टर पर एंट्री बंद करवा दी। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने ही पार्टी मुख्यालय पर नहीं जा पा रहे हैं, ये सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई दिखती है। सभी राजनीतिक विरोधी की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। आज मेरे सरकारी घर को भी सील कर दिया गया।
राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़ कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे। हमें जवाब देना भी आता है,बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है। दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि ये याद रखा जाएगा।