
फतेहाबाद। 19 जून को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जांचने और लोगों को सुरक्षा का अहसास करवाने के लिए पुलिस आज शाम को शहर में फ्लैग मार्च निकालेगी। यहां बता दें कि 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी बूथों पर पुलिस तैनात रहेगी। वहीं पिछले एक सप्ताह से जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग को लेकर सघन अभियान चलाया हुआ है। फतेहाबाद के बाद पुलिस टोहाना, भूना व रतिया में भी चुनाव से पहले फ्लैग मार्च निकालेगी।