फतेहाबाद, 15 जून।
स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवारक को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में ईवीएम की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव पर्यवेक्षक वजीर सिंह व विनय सिंह की मौजूदगी में उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई। चुनाव पर्यवेक्षक वजीर सिंह व विनय सिंह ने उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया। रेंडमाइजेशन के दूसरे चरण की प्रक्रिया में मतदान केन्द्रवार मशीनों का वितरण होता है। अब जिस बूथ के लिए यह मशीनें अलॉट हुई है उसी बूथ पर ले जाई जाएंगी। रेंडमाइजेशन से जुड़ी सूचनाएं उम्मीदवारों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित बूथ को ईवीएम मशीनें अलॉट होती है। इसमें किसी भी प्रकार का मानवीय दखल नहीं होता।
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद नगर परिषद में 60 बूथ बनाए गए हैं। नगर परिषद टोहाना में 49, नगर पालिका रतिया में 30 बूथ व नगरपालिका भूना में 24 बूथ बनाए गए हैं। ईवीएम मशीनों की दूसरे चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके उपरांत ईवीएम मशीन तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। इस मौके पर सभी उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आह्वान किया कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें। ऐसा न करने वाले प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, आरओ एवं एसडीएम अनिल कुमार दून, डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीटीएम सुरेश कुमार, डीआरओ हरि ओम अत्री, डीआईओ रमेश शर्मा, नप ईओ ऋषिकेश चौधरी सहित चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चुनाव पर्यवेक्षको की मौजूदगी में हुई ईवीएम की रेंडमाइजेशन
RELATED ARTICLES