-पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की डीपीआरसी बिल्डिंग में पायलट रिहर्सल संपन्न
फतेहाबाद, 15 जून।
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लगाए गये पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए डीपीआरसी बिल्डिंग में पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिप सीईओ कुलभूषण बंसल ने प्रशिक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को निकाय चुनाव के दृष्टिगत किए जाने वाले चुनाव संबंधी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा रिहर्सल के दौरान संबंधित अधिकारियों ने चुनाव संबंधी कुछ प्रश्न भी रिटर्निंग अधिकारी व मास्टर ट्रेनर से पूछे। मास्टर ट्रैनरों ने उनकी शंकाओं को दूर किया। रिहर्सल के दौरान चुनाव से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को डैमो के माध्यम से ईवीएम मशीन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
रिटर्निंग अधिकारी एवं जिप सीईओ कुलभूषण बंसल ने कहा कि पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी चुनाव व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। मतदान केन्द्रों पर असली मतदान उन्हें ही करवाना होता है। ऐसे में वे सभी कार्य पूर्ण सतर्कता के साथ करें। उन्होंने इस मौके निकाय चुनाव से जुड़ी तमाम प्रक्रिया के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने मौके पर चुनाव संबधी सभी फार्मों बारे, चुनाव की तमाम प्रक्रिया व ईवीएम मशीन को ऑपरेट करने के साथ-साथ इस विषय से जुड़ी सभी जानकारियां दी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को हमें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाना है। इस मौके पर मास्टर ट्रैनरों ने अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह कहा कि चुनाव से जुड़ी हर प्रक्रिया के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके।