बोर्ड की वेबसाइट पर शाम 5 बजे अपडेट होगा रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में संचालित हुई सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है। रोहतक के निडाना की छात्रा काजल 498 अंक लेकर पूरे प्रदेश में अव्वल रही है। परीक्षार्थी शाम को 5 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे।
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकारवार्ता में परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल, केसीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निडाना, रोहतक ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान, एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना, जीन्द और छात्रा साक्षी, बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेहवा, कुरूक्षेत्र इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौद, हिसार व पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल,खाम्भी पलवल ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।