
हिसार। जिले के गांव गावड़ में बीती रात चोरों ने भाजपा नेता सुमित सांगवान के घर में घुसकर 20 तोले सोना और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना है कि चोरों ने गांव के मुंशी राम बेनीवाल तथा राम सिंह के घर में भी चोरी का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के अनुसार गांव गावड़ में बीती रात अज्ञात चोर भाजपा नेता सुमित सांगवान के आवास में घुस गए वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। इस दौरान चोरों ने बेड को नीचे से कार डाला और बेड में रखा करीब 20 तोले सोना तथा नगदी चुरा ली। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।