फतेहाबाद: नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार ने ताबड़ तोड़ जनसभाएं कर लोगों से वोटों की अपील की। शक्तिनगर नगर में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचने पर वार्डवासियों ने एडवोकेट विरेन्द्र का फूल मालाओं व ढोल नंगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। एडवोकेट विरेन्द्र कुमार ने कहा कि अब यह चुनाव मेरा ना होकर फतेहाबाद शहर की जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद शहर की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरते हुए फतेहाबाद शहर को विकास के मामले में नम्बर वन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान टूटी फूटी सड़कें को पुन: निर्माण पानी की निकासी, सम्पूर्ण फतेहाबाद शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाना, पार्कों का जीवणोधार करना, ओपन जिम लगवाना व जगह जगह शहर के मुख्य बाजारों में सुविधानुसार शौचालय बनवाना, उनकी सफाई दिन प्रति दिन करवाना, प्रोपर्टी आईडी के लिए लोगों को ना भटकना पड़े, आदि मुद्दों को लेकर वह आपके बीच में हूं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन बनते ही फतेहाबाद शहर की जनता को यह एहसास होगा कि उन्होंने अपना मत का बिल्कुल सही उपयोग किया है।
एडवोकेट विरेन्द्र ने कहा कि कुछ नेता वोट बटोरने के लिए आपके बीच आ रहे हैं और यह कहते हैं कि फतेहाबाद को चण्डीगढ़ बना देंगे, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं फतेहाबाद को चण्डीगढ़ तो नहीं, फतेहाबाद ही बनाऊंगा। लेकिन उसकी पहचान विकास की दृष्टि से पूरे प्रदेश प्रदेश में नम्बर वन पर होगी। इस अवसर पर सैंकड़ों वार्डवासियों ने एक सुर में कहा कि वह विरेन्द्र एडवोकेट को भारी मतों से अपना चेयरमैन बनाएंगे। एडवोकेट विरेन्द्र ने आह्वान किया कि आगामी 19 जून को उनके चुनाव चिन्ह मटके को अपने प्यार, स्नेह के वोटों से भर दें।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।