अब तक फतेहाबाद-टोहाना में 25 और रतिया में हो चुका 28 फीसदी मतदान

फतेहाबाद। निकाय चुनाव के लिए जिले के चारों शहरों में सुबह से जारी वोटिंग 11 बजे तक 25.5 फीसदी पहुंच गई है। जिले के चारों शहरों फतेहाबाद, टोहाना, रतिया और भूना के कुल 1.52 लाख वोटों में से अब तक 39 हजार वोट पोल हो चुके हैं। वोटिंग में अब तक 33 फीसदी के साथ भूना सबसे अागे है। इसके अलावा टोहाना व फतेहाबाद में 24 फीसदी तथा रतिया मेें 28 फीसदी मतदान हुआ है।
यहां बता दें कि अब तक रतिया में सवा 26 हजार वोटों में से 7538, भूना में सवा 20 हजार वोटों में से 6777, फतेहाबाद में साढ़े 58 वोटों में से 14857 और टोहाना में 47 हजार वोटों में से 12239 वोट पोल हो चुके हैं। जिले के सभी शहरों में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है। वोटिंग के दौरान फतेहाबाद शहर के बूथ नंबर 11 पर बूथ में दखल देने को लेकर दो पार्षद प्रत्याशियों के बीच आपस में धक्का-मुक्की हुई तथा तू-तड़ाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाया। वहीं शहर के बूथ-1 कन्या विद्यालय की लेफ्ट विंग में ईवीएम खराब होने से वोटिंग थम गई, इसके बाद अफसरों ने वहां नई ईवीएम लगाई, यहां करीब 1 घंटा मतदान प्रभावित हुआ। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी बूथों पर पुलिसबल तैनात किया गया है तथा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है।