जगाधरी से ताजेवाला फोरलेन नेशनल हाईवे करीब 1260 करोड़ रुपये की लागत तैयार होगा। जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के ट्वीट के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस सौगात के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर में जगाधरी से ताजेवाला तक नए नेशनल हाईवे बनाने का काम जल्दी शुरू होगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह हाईवे फोरलेन होगा। कई राज्यों के लोगों को भी इस हाईवे से फायदा मिलने वाला है। इसमें से करीब 600 करोड़ रुपये किसानों को भूमि अधिग्रहण के मिलेंगे।स्थानीय निवासी कपिल, पवन कुमार, मुकेश कुमार व नरेंद्र सिंह का कहना है कि हाईवे के निमार्ण से यात्रा सुगम होगी। साथ ही हादसों के ग्राम में कमी आएगी। अब इसकी चौड़ाई कम होने के कारण जाम व हादसे होते हैं। इस हाईवे से ही माइनिंग के वाहन भी निकलते हैं। जिले व प्रदेश के अलावा पावंटा साहिब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को हाईवे के निर्माण से लाभ होगा।